Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टाटा सशर्त जमीन वापस करने को तैयार

Advertiesment
हमें फॉलो करें रतन टाटा
कोलकाता (भाषा) , मंगलवार, 1 सितम्बर 2009 (19:38 IST)
टाटा संस के अध्यक्ष रतन टाटा ने मंगलवार को कहा कि समूह पश्चिम बंगाल में सिंगूर की जमीन वापस करने के लिए तैयार है बशर्ते राज्य सरकार वहाँ हुए निवेश का मुआवजा दे।

टाटा ने टाटा टी के सालाना आम बैठक के मौके पर कहा कि हम जमीन को अपने कब्जे में नहीं रखना चाहते। यदि सरकार वहाँ हुए निवेश का मुआवजा देती है, हम इसे वापस कर देंगे।

टाटा मोटर्स को राज्य सरकार ने सिंगूर में करीब 997 एकड़ जमीन नैनो कार परियोजना के लिए दी थी।

कंपनी को पिछले अक्टूबर में ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के विरोध के बाद इस परियोजना को छोड़ना पड़ा था। तृणमूल कांग्रेस टाटा को आबंटित 400 एकड़ जमीन किसानों को वापस करने की माँग कर रही थी। पार्टी ने आरोप लगाया था कि जमीन का अधिग्रण जबरन किया गया था।

कंपनी ने इससे पहले घोषणा की थी कि इसने करीब 1, 500 करोड़ रुपए का निवेश किया था। टाटा ने कहा कि टाटा मोटर्स के पास सिंगूर को लेकर कोई परियोजना नहीं है।

टाटा ने कहा कि यदि राज्य सरकार के पास इस जमीन के संबंध में कोई योजना है तो हम इसके साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi