रुपए की मजबूती की मार झेल रहे निर्यातकों को तीन नई सेवाओं में सेवाकर से छूट मिलेगी। इसके अलावा कपड़ा, चमड़ा, हस्तशिल्प तथा समुद्री उत्पाद निर्यातकों को बैंक निर्यात कर्ज के ब्याज पर दो प्रतिशत की और छूट दी जाएगी।
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को लोकसभा में इस पैकेज की घोषणा की। निर्यातकों को अब स्टोरेज और भंडारण सेवाओं, विशेष सफाई सेवाओं और व्यावसायिक प्रदर्शनी सेवाओं के इस्तेमाल पर दिए जाने वाले सेवा कर की अदायगी नहीं करनी होगी।
चिदंबरम ने ड्यूटी ड्राबैक सुविधा के भुगतान में 30 दिन से अधिक की देरी होने पर सरकार की तरफ से छः प्रतिशत ब्याज दिए जाने की सुविधा टर्मिनल उत्पाद शुल्क (टीईडी) और केंद्रीय उत्पाद शुल्क (सीएसटी) के मामले में भी छूट देने की घोषणा की।