सरकार ने मंगलवार को स्वीकार किया कि विगत कुछ वर्ष में बैंकों के खिलाफ प्राप्त शिकायतों में वृद्धि हुई है।
भाजपा के राजीव प्रताप रूडी द्वारा पूछे गए प्रश्नों के लिखित उत्तर में वित्त राज्यमंत्री नमो नारायण मीना ने राज्यसभा को बताया कि वर्ष 2008-09 में बैंकिंग ओम्बड्समैन कार्यालय में शिकायतों की संख्या में 44 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2006-07 में ऐसे शिकायतों की संख्या 38638 थी जो वर्ष 2007-08 में बढ़कर 47887 हो गई और वर्ष 2008-09 में ऐसे शिकायतों की संख्या बढ़कर 69117 हो गई। प्रतिशत के हिसाब से वर्ष 2006-07 में शिकायतों में 22 प्रतिशत 2007-08 में 24 प्रतिशत और 2008-09 में 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई। (भाषा)