Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मार्च में मारुति की बिक्री बढ़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें मारुति सुजुकी
नई दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 2 अप्रैल 2009 (17:16 IST)
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री मार्च माह के दौरान 21.87 प्रतिशत बढ़कर 85669 इकाई रही।

कंपनी ने पिछले साल इसी माह में 70296 कारें बेची थीं। मारुति ने 2008-09 के दौरान कुल बिक्री में 3.57 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

वर्ष के दौरान कुल 792167 कारें बेचीं, जो किसी एक साल के दौरान सबसे ऊँची बिक्री है। 2007-08 में कंपनी ने 764842 कारें बेची थीं।

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि 2008-09 भारत में कंपनी का रजत जयंती वर्ष रहा। कारोबार के इन 25 वर्षों में कंपनी ने भारतीय बाजार में 70 लाख से अधिक कारें बेचीं और पाँच लाख से अधिक कारों का निर्यात भी किया है।

मार्च में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 73855 इकाई रही है, जो पिछले साल के इसी माह की तुलना में 14.64 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 64421 कारें बेची थीं।

पिछले महीने मारुति का निर्यात दोगुना से ज्यादा बढ़कर 11814 इकाई हो गया। इससे पिछले साल इसी माह में कंपनी का निर्यात 5875 इकाई रहा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi