sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मित्सुबिशी-वीएसटी का संयुक्त उपक्रम

Advertiesment
हमें फॉलो करें मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड वीएसटी
बंगलोर (एजेंसी) , शनिवार, 28 जुलाई 2007 (14:58 IST)
जापान की मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एमएचआई) और वीएसटी टाइलर्स ट्रैक्ट्रर्स लिमिटेड ने 50 एचपी तक के छोटे डीजल इंजन बनाने के लिए संयुक्त उपक्रम बनाया है।

संयुक्त उपक्रम एमएचआई वीएसटी डीजल इंजन लिमिटेड के निदेशक एटी नाहेंदर ने बताया कि परियोजना के पहले चरण में करीब 41.5 करोड़ रुपए की लागत आएगी। अगले वर्ष मई तक संयुक्त उपक्रम के तहत 30000 इकाइयों का उत्पादन होगा।

छोटे डीजल इंजनों का उत्पादन वीएसटी के मैसूर संयंत्र में होगा। संयंत्र में उत्पादन इस वर्ष दिसंबर में शुरू होगा और इसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि संयुक्त उपक्रम का लक्ष्य देश में तेजी से बढ़ते छोटे डीजल इंजन के बाजार में गहरी पैठ बनाना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi