Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'राष्ट्रीयकृत बैंकों का सकल एनपीए घटा'

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'राष्ट्रीयकृत बैंकों का सकल एनपीए घटा'
नई दिल्ली (भाषा) , शनिवार, 1 दिसंबर 2007 (11:04 IST)
सरकार ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीयकृत बैंकों की सकल गैर निष्पादकारी संपत्तियों (एनपीए) में कमी आई है।

आँकड़ों के अनुसार वर्ष 2003 में जहाँ एनपीए 8.8 फीसदी था वह मार्च 2007 को घटकर 2.5 फीसदी रह गया।

वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि रिजर्व बैंक, भारत सरकार और बैंकों द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के कारण सकल एनपीए में उक्त स्तर तक की गिरावट दर्ज की गई हैं।

स्टॉक मार्केट में अनियंत्रित तरीके से आ रही विदेशी मुद्रा को रोकने के लिए सरकार द्वारा योजना बनाने से संबंधिक एक अन्य सवाल के जवाब में वित्तमंत्री ने कहा कि स्टॉक मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के लिए एक तयशुद्ध नीति और नियामक संस्था है जो पारदर्शी तरीके से काम कर रही है।

मौजूदा सूक्ष्म आर्थिक स्थितियों, बाजार की बदलती स्थितियों, चुनौतियों और नीति के क्रियान्वयन से हासिल अनुभवों के परिप्रेक्ष्य में सरकार इस नीति की निश्चित अवधि में रिजर्व बैंक और सेबी के साथ मिलकर समीक्षा करती रहती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi