Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रोजगार शिक्षण हेतु इग्नू-निट का करार

Advertiesment
हमें फॉलो करें रोजगार शिक्षण हेतु इग्नू-निट का करार
नई दिल्ली , गुरुवार, 6 मई 2010 (13:40 IST)
इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) तथा आईटी प्रशिक्षण कंपनी निट ने युवाओं को रोजगारपरक शिक्षण प्रशिक्षण देने के लिए हाथ मिलाया है। इसके तहत ये दोनों संस्थान ऐसे पाठ्यक्रम चलाएँगे जिनमें युवा इग्नू की डिग्री और निट का पेशेवर प्रशिक्षण का लाभ उठा सकेंगे।

इग्नू के कुलपति प्रोफेसर वी.एन. राजशेखर पिल्लई तथा निट के अध्यक्ष राजेंद्र पवार ने आज यहाँ इस आशय के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की।

पिल्लई ने कहा कि विशेषकर देश की नई पीढ़ी को पढ़ाई व डिग्री कार्यक्रमों के साथ-साथ रोजगारपरक शिक्षा देते हुए उन्हें नौकरियों के अधिक पात्र बनाने के लिए यह पहल की गई है क्योंकि आने वाले सयम में रोजगार के अवसर और माँग दोनों ही बढ़ने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तो युवाओं को उसके लिए तैयार भी करना होगा और यह समझौता इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

पवार ने कहा कि इस गठजोड़ के तहत बड़े पैमाने पर दक्षता विकास में योगदान किया जाएगा ताकि युवा भावी रोजगार अवसरों को लाभ उठा सकें।

निट के अध्यक्ष (पर्सनल लर्निंग) जी. राघवन ने बताया कि प्रस्तावित पाठय्रकम 12वीं पास, स्नात्तक, कार्यशील पेशेवरों आदि के लिए होंगे और इनकी अवधि छह महीने से लेकर पाँच साल तक रहेगी। इसी तरफ फीस भी 15,000 रुपए शुरू होगी और यह पाठयक्रमों के प्रकार, अवधि तथा क्षेत्र पर निर्भर करेगी।

इस पहल के पाठय्रकमों की शुरुआत भारत में 100 केंद्रों से होगी जिसे बाद में बढ़ाकर 300 किया जाएगा। इसी तरह अन्य देशों में इन्हें पेश किया जाएगा। राघवन ने कहा कि पहला पाठ्यक्रम जुलाई 2010 में शुरू करने की कोशिश की जा रही है।

राघवन ने विश्वास जताया कि चार- पाँच साल में लगभग दस लाख लोगों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में रोजगारपरक शिक्षा देते हुए उनका कौशल विकास किया जा सकेगा।

प्रो. पिल्लई ने विश्वास जताया कि विशेष कार्यबल के गठन तथा अन्य कदमों के माध्यम से इस गठजोड़ के लक्ष्यों को हासिल किया जा सकेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi