janma asthmi

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विलय-अधिग्रहण सौदों की रफ्तार बढ़ेगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें विलय
नई दिल्ली , बुधवार, 27 जनवरी 2010 (23:25 IST)
वैश्विक स्तर पर इस साल विलय एवं अधिग्रहण बाजार में सुधार आने की संभावना है। वैश्विक परामर्शक फर्म केपीएमजी के एक अध्ययन में कहा गया है कि कंपनियाँ की विलय एवं अधिग्रहण की ‘भूख’ बढ़ती नजर आ रही है, जिससे इस बाजार को गति मिलने की संभावना है।

केपीएमजी इंटरनेशनल के वैश्विक एमएंडए अनुमान के अनुसार, इस साल एमएंडए बाजार में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 12 माह के दौरान वैश्विक विलय एवं अधिग्रहण बाजार में निश्चित रूप से सुधार होगा, हालाँकि ऋण बाजार सख्त बना रहेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर एमएंडए सौदे में सुधार के मद्देनजर भारत में भी इस तरह के सौदों में उछाल देखने को मिल सकता है।

केपीएमजी इंडिया के प्रमुख (कॉरपोरेट फाइनेंस) रोहित कपूर ने कहा कि इस साल हमें विलय एवं अधिग्रहण सौदों में मजबूत गतिविधियाँ देखने को मिल सकती हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi