Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सत्यम की अनियमितताओं की जाँच होगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें सत्यम की अनियमितताओं की जाँच होगी
नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 7 जनवरी 2009 (14:49 IST)
सत्यम कंप्यूटर द्वारा की गई वित्तीय अनियमितताओं का मामला गंभीर धोखाधड़ी जाँच कार्यालय (एसएफआईओ) को भेजा जाएगा।

कंपनी मामले के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि लाखों शेयरधारक इस प्रकरण से दुखी होंगे। सत्यम के प्रबंधकों ने उनके साथ अच्छा नहीं किया। अधिकारी ने कहा कि एसएफआईओ की जाँच में सभी नियामक एवं प्रवर्तन एजेंसियों की भूमिका होगी। कंपनी मामले के मंत्री प्रेमचंद गुप्ता से संपर्क नहीं किया जा सका।

अधिकारी ने कहा इस मामले को निश्चित रूप से एसएफआईओ को भेजा जाएगा। यह गंभीर धोखाधड़ी है। अब शेयर बाजार सेबी कंपनी कानून, बोर्ड और रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) जैसी एजेंसियों को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि जाँच की प्रक्रिया चल रही है।

मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंट्स और कंपनी सचिव की सर्वोच्च संस्थाओं भारतीय चार्टड एकांउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) और भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) को भी निदेशकों और लेखाकारों की भूमिका पर भी विचार करने का निर्देश दिया गया है।

इधर सेबी के अध्यक्ष सीबी भावे ने कहा कि हम कंपनी मामले के मंत्रालय के संपर्क में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi