भारतीय रिजर्व बैंक ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सहकारी बैंकों से जुड़े नकद आरक्षी अनुपात (सीआरआर) में 0.50 फीसदी की कटौती की।
आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा मौजूदा और घरेलू वृहद आर्थिक मैक्रो इकॉनॉमिक स्थिति की समीक्षा करने के बाद अनुसूचित राज्य सहकारी बैंकों और शहरी सहकारी बैंकों के लिए सीआरआर आधा फीसदी घटाकर 5.50 फीसदी कर दी गई है।
अधिसूचना में कहा गया कि यह कटौती 17 जनवरी से शुरू हो रहे पखवाड़े में लागू होगी। पिछले हफ्ते आरबीआई ने प्रणाली में नकदी का प्रवाह बढ़ाने के लिए वाणिज्यिक बैंकों के संबंध में भी सीआरआर में आधा प्रतिशत की कटौती की थी।