Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय छात्रों को लुभाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोच्चि
कोच्चि , शनिवार, 26 फ़रवरी 2011 (18:19 IST)
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर हुए नस्लभेदी हमलों के बाद भारतीय छात्रों के दाखिले में 35 प्रतिशत की गिरावट से जूझ रहे देश के विश्वविद्यालयों ने एक शिक्षा मेले में भारतीय छात्रों को लुभाने के लिए कई तरह के शिक्षा कार्यक्रम, छात्रवृति और व्यवसायिक अवसरों के बारे में जानकारी दी।

ऑस्ट्रेलियाई व्यापार उच्चायोग के दूत माइकल कार्टर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई उच्च शिक्षा क्षेत्र में आने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों में भारतीय छात्रों की संख्या दूसरी है और इन पर हुए हमले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। ये हमले छिटपुट थे और इनके बाद ऑस्ट्रेलिया आने वाले छात्रों की संख्या में 35 प्रतिशत की कमी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि यहाँ आने वाले भारतीय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ऑस्ट्रेलियाई सरकार की तरफ से आयोजित किए गए इस शिक्षा मेले में ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा क्षेत्र की बातों से छात्रों को अवगत कराया गया। कोच्चि सहित देश के सात शहरों में अभी तक ऐसे शिक्षा मेलों का आयोजन हो चुका है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi