Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फेसबुक के शेयर नस्दक में

Advertiesment
हमें फॉलो करें फेसबुक के शेयर
न्यूयॉर्क , शुक्रवार, 6 अप्रैल 2012 (16:31 IST)
FILE
चर्चित सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने अपने शेयरों के सूचीबद्ध कराने के वास्ते नस्दक स्टॉक एक्सचेंज से संपर्क किया है। फेसबुक शीघ्र प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने जा रही है

अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि अरबपति मार्क जुकरबर्ग द्वारा प्रवर्तित फेसबुक ने शेयरों को सूचीबद्ध कराने के मामले में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की जगह नस्दक को वरीयता दी है।

इससे जुड़े लोगों के हवाले से अखबार ने लिखा है कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के शेयर नस्दक में ‘एबी’ नाम से दिखेंगे।

रिपोर्ट में फेसबुक द्वारा नस्दक को वरीयता दिए जाने को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर नस्दक की जीत बताई गई है।

गूगल, एप्पल जैसी अग्रणी कंपनियां भी नस्दक में ही सूचीबद्ध हैं। विश्लेषक माइकल एडम्स ने कहा- ‘सूचीबद्ध कारोबार के लिहाज से यह उसके लिए बड़ी जीत है। आमदनी के लिहाज से इसका कोई नाटकीय प्रभाव नहीं होगा, लेकिन यह एक गौरवान्वित करने वाली बात है।’ फेसबुक आईपीओ के अगले माह बाजार में आने की उम्मीद है। इस वेबसाइट से करीब 80 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi