Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जीरो मार्क्स पर इंजीनियरिंग में दाखिला

Advertiesment
हमें फॉलो करें जीरो मार्क्स पर इंजीनियरिंग में दाखिला
हैदराबाद , सोमवार, 9 जुलाई 2012 (12:31 IST)
FILE
उत्तर भारत के इंजीनियरिंग और तकनीकी संस्थानों में जहां सीटों को लेकर मारामारी है, वहीं आंध्रप्रदेश में शून्य अंक पाने वाले छात्रों को भी इंजीनियरिंग और कृषि पाठ्यक्रमों में दाखिला मिल रहा है।

इस साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शून्य पाने वाले 78 में 22 छात्रों को दाखिला मिलेगा। ये सभी छात्र एससी-एसटी के हैं। राज्य के शिक्षा अधिकारियों के मुताबिक इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन इंट्रेस टेस्ट (ईएएमसीईटी) में बैठे इन छात्रों को प्रवेश मिलेगा, क्योंकि शून्य पाने के बावजूद 12वीं कक्षा में इन्होंने 40 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाए हैं।

इनमें से नौ छात्र इंजीनियरिंग, 13 छात्र एमबीबीएस के अलावा अन्य किसी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। 2008 तक ऐसे छात्र एमबीबीएस में भी चयनित हो जाते थे। उसके बाद मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने कड़े मानक तय कर दिए।

आंध्र में देश में सर्वाधिक 671 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। इस साल इंजीनियरिंग परीक्षा में बैठे 2,83,477 छात्रों में 2,23,886 यानी 79 प्रतिशत कामयाब हुए।

इनमें से करीब २४ हजार छात्र 12वीं परीक्षा में पास नहीं हो पाए, लिहाजा उन्हें प्रवेश नहीं मिल सका। तमाम वजहों से 2012-13 में इंजीनियरिंग की करीब एक लाख सीटें खाली रह जाएंगी। राज्य में कुल 3,21,000 इंजीनियरिंग सीटें हैं। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi