Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किंग्स इलेवन पंजाब : कितना है दम

Advertiesment
हमें फॉलो करें किंग्स इलेवन पंजाब : कितना है दम
आईपीएल 6 में ट्‍वेंटी-20 मैचों का आगाज 3 अप्रैल से होने जा रहा है। ट्वेंटी-20 क्रिकेट का जादू हर क्रिकेटप्रेमी कसिर चढ़कर बोलेगा। सितारों से सजी 9 टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी। आइए जानते हैं ‍किस टीम के पास है कौनसा हथियार।

किंग्स इलेवन पंजाब

FILE

टीम : किंग्स इलेवन पंजाब
मालिक : केपीएच ड्रीम क्रिकेट
कप्तान : एडम गिलक्रिस्ट
कोच : डेरेन लेहमैन
श्रेष्ठ प्रदर्शन : सेमीफाइनल 2008

टीम की ताकत : एडम गिलक्रिस्ट, शॉन मार्श और डेविड हसी की आक्रामक बल्लेबाजी। अजहर महमूद का ऑलराउंड प्रदर्शन। देशी युवा सितारों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी।

टीम की कमजोरी : पॉल वल्थाटी एकाध मैच को छोड़कर चल नहीं पाते हैं। रनों की बढ़त का लाभ नहीं उठा पाते हैं। डेथ ओवरों में अजहर महमूद के अलावा बाकी गेंदबाज असफल।

टीम में क्या है खास : एडम गिलक्रिस्ट सबसे बड़े इंटरटेनर हैं। वे अब तक 67 मैचों में 86 छक्के व 198 चौके मार चुके हैं। दो शतक व 10 अर्द्धशतक सहित कुल 1775 रन उनके नाम दर्ज हैं। इसके अलावा 39 कैच व 16 स्टपिंग भी कर चुके हैं। 2009 में उन्होंने 16 मैचों में 29 छक्के मारे।

टीम : एडम गिलक्रिस्ट, अजहर महमूद, डेविड हसी, डेविड मिलर, दमित्री मस्करहंस, ल्यूक पोसमर्सबैक, रियान हैरिस, शॉन मार्श, बिपुल शर्मा, गुरकीरत मान सिंह, मनदीप सिंह, नितिन सैनी, पॉल वल्थाटी, प्रवीण कुमार, सन्नी सिंह, अंकित चौधरी, भार्गव भट्ट, हरमीतसिंह बंसल, मनन वोहरा, मनप्रीत गोनी, परविंदर अवाना, पीयूष चावला, राजगोपाल सतीश, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ चिटनीस।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi