Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अंबानी को मुंबई, शाहरुख को कोलकाता

टूर्नामेंट से पहले ही आईपीएल को 3 हजार करोड़ की कमाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें अंबानी को मुंबई, शाहरुख को कोलकाता
मुंबई (भाषा) , गुरुवार, 24 जनवरी 2008 (20:17 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की महत्वाकांक्षी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट की टीमों की बोली में भारत के चोटी के उद्योगपतियों मुकेश अंबानी और विजय माल्या तथा फिल्मी हस्तियों शाहरूख खान और प्रीति जिंटा ने बाजी मार ली है।

इस मामले में काफी गोपनीयता बरतने के बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष और आईपीएल की संचालन परिषद के अध्यक्ष ललित मोदी ने बोली जीतने वालों के नामों का खुलासा किया, जिन्होंने विभिन्न शहरों टीमों का स्वामित्व पाने के लिए खूब जेब ढीली की है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने विजय माल्या को पछाड़कर 11 करोड़ 19 लाख डॉलर की बोली के साथ मुंबई की टीम के अधिकार हासिल किए। माल्या ने हालाँकि 11 करोड़ 16 लाख डॉलर की बोली लगाकर बेंगलुरू टीम की दावेदारी जीती।

अभिनेता शाहरूख खान ने जूही चावला और जय मेहता के साथ मिलकर सात करोड़ 50 पचास लाख नौ हजार डॉलर में कोलकाता की टीम की बोली जीती। अभिनेत्री प्रीति जिंटा और उनके पुरुष मित्र नेस वाडिया ने 7 करोड़ 60 लाख डॉलर में मोहाली की टीम के अधिकार हासिल किए।

विभिन्न टीमों के लिए लगाई गई बोली इस प्रकार है
शाहरूख खान ने कोलकाता टीम के लिए 7 करोड़ 50 लाख डॉलर की बोली लगाई
विजय माल्या े बेंगलुरू टीम के लिए 11 करोड़ 16 लाख डॉलर की बोली लगाई
मुकेश अंबानी ने मुंबई टीम के लिए 11 करोड़ 19 लाख डॉलर की बोली लगाई
जीएमआर होल्डिंग ने दिल्ली टीम के लिए 8 करोड़ 40 लाख डॉलर की बोली लगाई
इंडिया सीमेंट्स ने चेन्नई टीम के लिए 9 करोड़ 10 लाख डॉलर की बोली लगाई
डेक्कन क्रॉनिकल ने हैदराबाद टीम के लिए 10 करोड़ सत्तर लाख डॉलर की बोली लगाई
इमरजिंग मीडिया ने जयपुर टीम के लिए 6 करोड़ 70 लाख डॉलर की बोली लगाई
प्रीति जिंटा ने मोहाली टीम के लिए 7 करोड़ 60 लाख डॉलर की बोली लगाई

अन्य दावेदारों में जीएमआर होल्डिंग ने दिल्ली (8 करोड़ 40 लाख डॉलर), इंडिया सीमेंट्स ने चेन्नई (9 करोड़ 10 लाख डॉलर) डेक्कन क्रोनिकल ने हैदराबाद (10 करोड़ 70 लाख 1 हजार डॉलर) और इमर्जिंग इंडिया ने जयपुर की टीम (6 करोड़ 70 लाख डॉलर) के लिए सफल बोलियाँ लगाई।

बोली की इस प्रक्रिया से अप्रैल में होने वाले ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट से पहले ही आईपीएल 3 हजार करोड़ रुपए (72 करोड़ 40 लाख डॉलर) की कमाई कर चुका है। इस टूर्नामेंट में भारत के एकदिवसीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग सहित दुनियाभर के स्टार क्रिकेटर हिस्सा लेंगे।

मोदी ने बताया कि आईसीआईसीआई, सहारा और फ्यूचर ग्रुप की बोली को अयोग्य पाई गई। मोदी के अनुसार हम कह सकते हैं कि कड़ी मेहनत का फल मिला और आईपीएल कायम रहेगी।

यह पूछने पर कि क्या शाहरूख ने क्रिकेट को अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए इस्तेमाल करने को बोली लगाई है? मोदी ने कहा शाहरूख क्रिकेट से प्यार करते हैं और यही कारण है कि उन्होंने अपने पैसे का निवेश किया है। इसका फिल्मों के प्रचार से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा हमनें अतीत में भी इस तरह की शिकायतें सुनी थी लेकिन बोर्ड ने इन्हें कभी तवज्जो नहीं दीं। मोदी ने इन सुझावों को भी खारिज कर दिया कि इंडिया सीमेंट्स के टीम का स्वामित्व हासिल करने से हितों का टकराव होगा, जिसके बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एन श्रीनिवासन शेयरधारक हैं। उन्होंने कहा श्रीनिवासन वहाँ सिर्फ एक शेयरधारक हैं। वह इसके स्वामी नहीं है। इसलिए हितों के टकराव का सवाल ही नहीं उठता।

मोदी ने स्वीकार किया कि कुछ अनुबंधित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के कारण 18 अप्रैल से शुरू हो रहे इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट से दूरी बना सकते हैं, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि उनका खिलाड़ियों का पूल काफी बड़ा है। एक टीम को सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ियों की जरूरत है और हमने पहले ही काफी खिलाड़ियों के साथ अनुबंध कर लिया है। आपको पहले दिन से ही काफी विदेशी खिलाड़ी मिलेंगे।

मोदी ने बताया कि 44 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 59 मैच खेले जाएँगे। प्रतियोगिता के मैचों में आईसीसी के अंपायर अंपायरिंग करेंगे और इन मैचों का सेट मैक्स पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। मोदी ने कहा हमने पास पहले से ही 80 अनुबंधित खिलाड़ी हैं और जल्द ही इनकी नीलामी शुरू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीमों की घोषणा से पहले आईपीएल की संचालन परिषद से विचार विमर्श करेंगी। इसके अलावा राजस्व साझेदारी पर भी चर्चा की जाएगी। मोदी ने कहा कि आईसीसी की डोपी रोधी और भ्रष्टाचार रोधी इकाइयों की भी इस ट्वेंटी20 लीग पर कड़ी नजर होगी।

यह पूछने पर कि क्या पाँच करोड़ डॉलर का आधार मूल्य अधिक नहीं था? मोदी ने कहा यह फैसला करना कि आधार मूल्य अधिक है या नहीं बोलीकर्ता का काम है। विजयी बोली आधार मूल्य से काफी अधिक है इसलिए आप यह नहीं कह सकते कि यह काफी अधिक था।

बीसीसीआई के इस अधिकारी ने कहा कि लीग का कार्यक्रम और परिचालन दिशानिर्देश बाद में घोषित किये जाएँगे। एस्सेल गुप की इंडियन क्रिकेट लीग से निपटने के लिए बीसीसीआई ने आईपीएल शुरू करने की घोषणा की थी।

इस निवेश के बारे में बोलते हुए शाहरूख ने कहा कि यह पैसे की बात नहीं है। इसके पीछे हमारा विचार युवाओं को निखारना और उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए मंच उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा मेरे अंदर खेल के लिए काफी जज्बा है और मैं हर खेल का हिस्सा बनना चाहता हूँ। शाहरूख ने कहा मुझे लगता है कि टीम को चलाने के लिए हमें और अधिक फिल्में बनानी होंगी।

अपने मित्र नेस वाडिया के साथ मिलकर सात करोड़ 60 लाख डॉलर में मोहाली टीम के अधिकार जीतने वाली प्रीति जिंटा भी काफी उत्साहित दिखीं। उन्होंने कहा- मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूँ कि यह शानदार और बड़ा मौका है। बोली जीतकर मैं खुश हूँ।

मशहूर उद्योगपति विजय माल्या ने कहा कि वह हालाँकि मुंबई टीम मुकेश अंबानी को गँवा चुके हैं, लेकिन वह बंगलौर टीम की बोली जीतकर खुश हैं। उन्होंने यह बोली 11 करोड़ 16 लाख डॉलर में जीती। माल्या ने कहा मुंबई के लिए मेरी बोली कम रही लेकिन मैं खुश हूँ कि मैंने बंगलौर की टीम की बोली जीती।

शाहरुख की चाहत...

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi