पूर्व कप्तान मरवन अटापट्टु को इसी महीने बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली श्रीलंका टीम में तीन टेस्ट क्रिकेट मैचों की सिरीज के लिए शामिल कर लिया गया है, जबकि विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को इन मैचों के लिए विश्राम दिया गया है।
इसके अतिरिक्त एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की 15 सदस्यीय टीम में उपुल चंदाना की वापसी हुई हैं। जयसूर्या भी वनडे टीम में शामिल हैं।
टेस्ट टीम में बाएँ हाथ के बल्लेबाज मलिंदा वार्नापुरा को पहली बार जगह मिली है। बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज सजीवा डि सिल्वा को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
वर्तमान में इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेल रहे अनुभवी गेंदबाज मुथैय्या मुरलीधरन को केवल टेस्ट टीम में रखा गया है।
श्रीलंका को बांग्लादेश दौरे पर 25 जून से 15 जुलाई के बीच तीन टेस्ट और 20 से 24 जुलाई के बीच तीन वनडे मैच खेलने हैं।
टेस्ट टीम : माहेला जयवर्द्धने (कप्तान) उपुल तरंगा, मरवन अटापट्टु, कुमार संगकारा, चामरा सिल्वा, तिलकरत्ने दिलशान, प्रसन्ना जयवर्द्धने (विकेटकीपर), चामिंडा वास, फरवीज महरूफ, मुथैय्या मुरलीधरन, लसित मलिंगा, दिलहारा फरनांडो, मलिंगा बंडारा, मलिंदा वार्नापुरा और सजीवा डि सिल्वा।
वन-डे टीम : माहेला जयवर्द्धने (कप्तान), उपुल तरंगा, सनथ जयसूर्या, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), चामरा सिल्वा, तिलकरत्ने दिलशान, जेहान मुबारक, चामिंडा वास, लसित मलिंगा, फरवीज महरूफ, उपुल चंदाना, दिलहारा फर्नान्डो, चामरा कापुगेदेरा, मलिंगा बंडारा और नुवान कुलशेखर।