महान क्रिकेटर कपिल देव ने देश में अधिक क्रिकेट खेले जाने की वकालत करते हुए कहा कि इससे बेहतर खिलाड़ी निकलेंगे और खेल का विकास हो सकेगा।
कपिल ने असम क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन के मौके पर कहा देश में और क्रिकेट खेला जाना चाहिये। जितना ज्यादा क्रिकेट होगा उतने ही बेहतर खिलाड़ी निकलेंगे।
इंडियन क्रिकेट लीग के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा जो भी खिलाड़ियों को खेलने के लिए मंच देता है हम उसका स्वागत करते हैं। अभी बहुत से खिलाड़ी बेकार बैठे हैं। इससे उन्हें खेलने का मौका मिल सकेगा।
अकादमी का उद्घाटन करते हुए उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि बीसीसीआई ने क्रिकेट खेलने के इच्छुक बच्चों को मैदान मुहैया कराए हैं।
कपिल ने कहा जब मैने 80 के दशक में खेलना शुरू किया था तो सिर्फ मुंबई बेंगलूर और चेन्नई जैसे बड़े शहरों से खिलाड़ी आते थे, लेकिन हमने बड़े शहरों को दिखा दिया कि हम भी क्रिकेट खेल सकते हैं।
उन्होंने कहा धोनी पठान हरभजन ये सभी छोटे शहरों से आए हैं और उनका जोश देखकर मुझे बहुत खुशी होती है।