sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अबू धाबी श्रृंखला में नहीं खेलेंगे युनूस

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान युनूस खान अबू धाबी असमर्थता
लाहौर , रविवार, 3 जून 2007 (23:01 IST)
पाकिस्तान के सबसे अनुभवी मध्यक्रम के बल्लेबाज युनूस खान ने इंगलैंड में यार्कशायर काउंटी के साथ अपने करार की वजह से श्रीलंका के खिलाफ अबू धाबी में 10 मई से होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में शामिल होने में असमर्थता जताई है।

प्रमुख दैनिक द डान ने राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष सलाहुद्दीन अहमद के हवाले से कहा है कि युनूस ने इंग्लैंड में यार्कशायर काउंटी के साथ अनुबंध के कारण श्रृंखला के लिए अपनी अनुपलब्धता की पुष्टि कर दी है।

हालाँकि नवगठित चयन समिति को श्रृंखला के लिए 39 संभावित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करने के समय तक युनूस का अंतिम जवाब नहीं मिल पाया था इसलिए सूची में उनका नाम शामिल नहीं किया गया था।

युनूस ने हाल ही में टीम की कप्तानी की पीसीबी की पेशकश ठुकरा दी थी। सलाहुद्दीन ने कहा कि युनूस ने मुझसे कहा कि वह अबू धाबी श्रृंखला के लिए अपने नाम पर विचार किया जाना नहीं चाहता है क्योंकि वह अभी यार्कशायर में काउंटी खेलने में व्यस्त रहेंगे। युनूस के अलावा लेग स्पिनर दानिश कनेरिया, ऑलराउंडर अजहर महमूद एवं यासीर अराफात और तेज गेंदबाज नावेद उल हसन ने भी काउंटी क्लबों के साथ अपने करार की वजह से टीम के लिए उपलब्ध हो पाने में अपनी असमर्थता जताई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi