Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब्दुर रज्जाक का दोहरा प्रदर्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब्दुर रज्जाक
हैदराबाद। , शुक्रवार, 11 अप्रैल 2008 (14:53 IST)
ऑल राउंडर अब्दुर रज्जाक के दोहरे प्रदर्शन (2 विकेट और 55 रन) की बदौलत पाकिस्तान एकादश ने आईसीएल ट्वेंटी-20 विश्व सिरिज के मुकाबले में विश्व एकादश पर 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की।

पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने विश्व एकादश को 9 विकेट पर 130 रनों पर रोक दिया। विश्व एकादश के लिए लोऊ विंसेंट ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। रसेल अर्नाल्ड ने नाबाद 23 और इयान हार्वे ने 21 रनों की पारियाँ खेलीं।

अशरद खान ने 3 और रज्जाक, शाहिद नजीर और नावेद उल हसन ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में 131 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। इमरान नजीर (69) और रज्जाक ने पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की।

नजीर ने 9 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली। रज्जाक ने 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 55 रनों की पारी खेली। रज्जाक ने इसके बाद इमरान फरहत (1*) के साथ जीत की औपचारिकता पूरी की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi