Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब नरम पड़े इयान हीली

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब नरम पड़े इयान हीली
होबार्ट (भाषा) , सोमवार, 25 फ़रवरी 2008 (19:45 IST)
शुरू में कड़ी आलोचना के बाद ऑस्ट्रेलियाई महान पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने सोमवार को भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर गलत दस्ताने पहनने का बचाव करते हुए इसे उत्पादन करने वाली कंपनी की गलती करार किया।

जब इस भारतीय कप्तान ने एस श्रीसंथ की गेंद पर एडम गिलक्रिस्ट का कैच लिया था तो हीली ही धोनी के दस्तानों में कमी निकालने वाले पहले व्यक्ति थे। उन्होंने मैच रैफरी जेफ क्रो को इसकी सूचना दी थी और मैच अधिकारियों से इस तरह की स्थितियों पर ध्यान देने का आग्रह भी किया।

हीली ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि महेंद्र इस बात को जानता था। लेकिन दस्ताने बनाने वाला इसको जानता था इसलिए वही गलत है। वह मैच के बाद धोनी के जवाब से सहमत थे कि उसने इससे पहले भी टेस्ट और त्रिकोणीय श्रृंखला में इन्हीं दस्तानों को पहना था।

उन्होंने कहा कि महेंद्रसिंह धोनी इन दस्तानों को पहन रहे हैं। वह टेस्ट मैचों में सफेद और नीले रंग के दस्तानें पहनते रहें है। हीली ने कहा कि चाहे अंपायर हों या रैफरी उन्हें इससे थोड़ा सतर्क रहना चाहिए। हरभजन और कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने तब दोनों अंपायरों का ध्यान हेडन के उकसाने वाले व्यवहार की तरफ दिलाया था जब हेडन और पोंटिंग कल के मैच में टीम की पारी संवार रहे थे।

मैच रेफरी की सुनवाई में आज जिस अन्य घटना को शामिल किया गया था वह ऑस्ट्रेलियाई पारी के शुरू में पहने गए धोनी के दस्तानों को लेकर थी। सोनी ने कहा कि हमने दस्ताने बदल दिए थे। क्रो ने (ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान) हमसे यह बात कही थी हालाँकि नियमों के अनुसार वह दस्ताने गलत नहीं थे।

नियमों के अनुसार विकेटकीपर के दस्तानों का उभार अँगूठे और उँगली की लंबाई से अधिक नहीं होने चाहिए। सोनी ने कहा कि लेकिन हाथ को फैलाने पर उभार दिख रहे थे इसलिए हमने दस्ताने बदलने का फैसला किया।

ईशांत-साइमंड्स मामले में भारतीय अपनी बात पर कायम हैं कि यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के उकसाने का परिणाम था। सोनी ने कहा कि हमारा कहना था कि साइमंड्स ने ईशांत को उकसाया, जिसके बाद उसने प्रतिक्रिया की। मैच रेफरी ने हमसे वादा किया है कि वह इस पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से बात करेंगे।

साइमंड्स के खिलाफ ईशांत के इशारे को लेकर दोनों अंपायरों की शिकायत पर क्रो ने आज सुबह सिडनी में इस भारतीय गेंदबाज को सुनवाई के लिए बुलाया। क्रो ने इस युवा तेज गेंदबाज को आईसीसी आचार संहिता के नियम 1-6 के उल्लंघन का दोषी पाया जो गेंदबाज का बल्लेबाज को पवेलियन लौटने की तरफ इशारा करने से संबंधित है।

सोनी ने कहा कि अंपायरों ने जो कुछ देखा उसी आधार पर मैच रेफरी से शिकायत की। क्रो ने हालाँकि कहा है कि वह इस घटना पर पोंटिंग से बात करेंगे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कल रात कहा था कि साइमंड्स ने इशांत के साथ झड़प की शुरूआत नहीं की थी।

पोंटिंग ने अपनी टीम की 18 रन से जीत के बाद कहा कि उन्हें (साइमंड्स) जो कुछ कहा गया उनने उसका जवाब दिया। उन्होंने इसकी शुरुआत नहीं की थी। पोंटिंग ने हालाँकि बाद में इस घटना को तवज्जो न देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि फिर से सिडनी में ऐसा हुआ। मुझे लगता है कि सिडनी के पानी में ही कुछ है।

सोनी ने इस मामले पर कहा कि वह इसे बड़ा विवाद नहीं बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, लेकिन हम एक और सुनवाई नहीं चाहते हैं। इसके बजाय हमने मैच रेफरी को सतर्क रहने के लिए कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने पिछले दो मैचों में हमारे खिलाड़ियों को उकसाने की कोशिश की और कुछ खास घटनाओं का जिक्र किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi