Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल में लौटेंगे मॉर्गन

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल 4
लंदन , शनिवार, 21 मई 2011 (01:22 IST)
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज इयान मॉर्गन ने कहा है कि अगर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली तो वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उपलब्ध रहेंगे।

श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच में इंग्लैंड लायंस की ओर से 193 रन बनाकर दोहरे शतक से चूके मॉर्गन ने संवाददाताओं से कहा कि अगर मुझे नहीं चुना गया तो मैं दूसरी योजना बनाऊंगा। हम आईपीएल में बढिया प्रदर्शन कर रहे हैं और अगर टीम प्लेआफ में पहुंच ई तो मैं वापस वहां पहुंच जाऊंगा।

आईपीएल में अब तक मात्र 137 रन बना सके मॉर्गन ने कहा कि टूर्नामेंट में अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किये जाने से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है।

उन्होंने कहा वहां के हालात में प्रयोग होते रहते हैं और इनसे मेरी बल्लेबाजी में सुधार हुआ है। यह सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi