Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईसीसी की निगाह एक भारतीय पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें एसीएसयू अन्नू भारई सटोरिए जाँच
कराची (भाषा) , गुरुवार, 10 अप्रैल 2008 (16:58 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार निरोधी और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) की जाँच का केंद्र अब एक भारतीय व्यक्ति बन गया है, जो पाकिस्तानी खिलाड़ियों से काफी करीब है।

इस जाँच इकाई ने लाहौर में तीन क्रिकेटरों से पूछताछ की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एसीएसयू के जाँच अधिकारी एलन पीकाक लाहौर में यूनिस खान, दानिश कनेरिया और उमर गुल से बात करने आए थे, जिन्हें इस व्यक्ति से 2007 में भारत दौरे पर बेशकीमती तोहफे मिले थे।

अन्नू भाई के नाम से मशहूर इस भारतीय को इस दौरे पर कुछ खिलाड़ियों के साथ देखा गया। सू़त्रों के अनुसार एसीएसयू इस भारतीय की सटोरिए के तौर पर खोजबीन कर रही है।

सूत्रों ने पुष्टि की हैकि इस भारतीय के कारण ही पीकाक पूछताछ के लिए लाहौर आए और उन्होंने इस बाबत खिलाड़ियों से बात की, लेकिन उन्होंने तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से भी बात की जिन्होंने दावा किया था कि उन्हें कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन करने के लिए काफी बड़ी रकम की पेशकश हुई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi