Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईसीसी यूएई में मैच पर विचार करेगा

हमें फॉलो करें आईसीसी यूएई में मैच पर विचार करेगा
लंदन (भाषा) , मंगलवार, 16 जून 2009 (21:11 IST)
अबूधाबी और दुबई पाकिस्तान के 2011 विश्वकप मैचों की मेजबानी कर सकते हैं क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से ऐसे प्रस्ताव का इंतजार कर रहा है।

संयुक्त अरब अमीरात ने अप्रैल-मई में अबूधाबी और दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला की मेजबानी की थी और कल लॉर्ड्स में आईसीसी और चार मेजबान देशों के प्रतिनिधियों की बैठक में इस बात से इंकार नहीं किया गया कि इन दोनों शहरों में विश्व कप 2011 के मैच हो सकते हैं।

आईसीसी प्रमुख डेविड मोर्गन ने बैठक के बाद कहा मैचों को तीन अन्य मेजबान देशों में कराने का भी विकल्प है लेकिन हमने पाकिस्तान के कुछ मैच पाँचवें देश में कराने की संभावना से भी इंकार नहीं किया है।

आईसीसी डेवलपमेंट इंटरनेशनल (आईसीसी की व्यावसायिक इकाई) के पिछले फैसले के मुताबिक पाकिस्तान किसी मैच की मेजबानी नहीं करेगा लेकिन मोर्गन ने कहा कि आईडीआई इस पर फिर विचार करेगा।

उन्होंने कहा कि अगर सब मैचों के लिए नहीं तो भारतीय उपमहाद्वीप में होने वाले अधिकांश मैचों के लिए हमारी रणनीति तैयार हैं। भारत श्रीलंका और बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान को 2011 विश्व कप मैचों की मेजबानी फीस के तौर पर एक करोड़ पाँच लाख डॉलर देने को राजी हो गए हैं। पाकिस्तान अगर एक भी मैच की मेजबानी नहीं करता है तो भी उसे यह राशि मिलेगी।

आईडीआई के पिछले फैसले के मुताबिक पाकिस्तान मैचों की मेजबानी नहीं करेगा लेकिन पीसीबी फिर भी मेजबान रहेगा और उसे 14 मैचों की फीस दी जाएगी।

विश्व कप के प्रत्येक मेजबान देश को उसे मिलने प्रत्येक मैच के लिए गारंटी राशि के तौर पर 7 लाख 50 हजार डॉलर दिए जाएँगे और सह मेजबान बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका राजी हो गए हैं कि अगर पाकिस्तान के 14 मैचों में से वे किसी भी मैच की मेजबानी करते हैं तो वे इसके लिए फीस नहीं माँगेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi