Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आसिफ का वीजा समस्या से इनकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें आसिफ का वीजा समस्या से इनकार
नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 18 जनवरी 2009 (20:44 IST)
पाकिस्तान के निलंबित तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने रविवार को इनकार किया कि शनिवार रात दिल्ली हवाई अड्डे पर आगमन पर उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा।

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले टूर्नामेंट में आसिफ की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने एक बयान में इस तेज गेंदबाज के हवाले से कहा कि दिल्ली उनके दूसरे घर की तरह है और वे कप्तान वीरेंद्र सहवाग सहित दिल्ली डेयरडेविल्स के अन्य खिलाड़ियों से मिलने के लिए उत्सुक हैं।

आसिफ ने दावा किया आज सुबह समाचार-पत्रों और टेलीविजन में मेरे नई दिल्ली आगमन से संबंधित रिपोर्ट पढ़कर मुझे काफी चोटी पहुँची। मैं यह साफ करना चाहता हूँ कि दिल्ली हवाई अड्डे पर आगमन के दौरान मुझे कोई समस्या नहीं हुई।

पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने कहा कि मैं मुंबई होते हुए नई दिल्ली आया था और यहाँ मेरा स्वागत किया गया और आव्रजन से संबंधित सभी औपचारिकताएँ पूरी की गईं। मैं एक बार फिर नई दिल्ली और भारत आकर खुश हूँ।

बयान में आसिफ ने कहा कि दिल्ली की मेरी यात्रा एक घर से दूसरे में आने की तरह है। मुझे वीरेंद्र सहवाग जैसे टीम के अपने साथियों से मिलने की उम्मीद है।

डेयरडेविल्स के साथ आसिफ का भविष्य अधर में लटका है क्योंकि पिछले साल आईपीएल के पहले टूर्नामेंट में यह तेज गेंदबाज प्रतिबंधित स्टेरायड के लिए पॉजिटिव पाया गया था।

आसिफ ने इसके खिलाफ अपील की थी, लेकिन उनका मामला तीन सदस्यीय आईपीएल ड्रग पंचाट के समक्ष लंबित पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से ही यह प्रतिभाशाली क्रिकेटरों लगातार विवादों में घिरा रहा है।

पिछले साल उन्हें आईपीएल में खेलकर स्वदेश लौटते समय दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अफीम के साथ हिरासत में लिया गया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हस्तक्षेप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मामले की जाँच कर रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi