Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आसिफ की पाक टीम में वापसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें आसिफ की पाक टीम में वापसी
कराची (भाषा) , रविवार, 3 जून 2007 (02:21 IST)
तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को श्रीलंका के खिलाफ अबू धाबी में होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया है।

पाकिस्तान ने 18 से 22 मई तक होने वाले तीन मैचों के लिए जो 16 सदस्यीय टीम चुनी है उसमें यूनिस खान और शोएब अख्तर शामिल नहीं हैं। टीम में ऑलराउंडर फउद आलम और बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज नजफ शाह के रूप में दो नए चेहरे हैं।

शोएब मलिक का कप्तान के रूप में यह पहला टूर्नामेंट होगा। टीम मैनेजर तलत अली को श्रृंखला के लिए कार्यवाहक कोच नियुक्त किया गया है। टीम के पिछले कोच बॉब वूल्मर की विश्व कप के दौरान जमैका के उनके होटल में हत्या कर दी गई थी।

पाकिस्तान के विश्व कप के अगले दौर में पहुँचने में नाकाम रहने के बाद इंजमाम उल हक ने कप्तान पद से इस्तीफा देने के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था।

इसके बाद यूनिस ने कप्तान बनने से इन्कार कर दिया था। वह अभी इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में यार्कशर की तरफ से खेल रहे हैं।

आसिफ और अख्तर दोनों को पिछले साल सितंबर में चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले कराए गए डोप परीक्षण में पाजीटिव पाया गया था। इसके बाद आसिफ पर एक और अख्तर पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था।

बाद में इन दोनों पर से प्रतिबंध हटा दिया गया लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले इन्हें विश्व कप टीम से बाहर कर दिया था। इसके लिए बोर्ड ने दोनों का चोटिल होना कारण बताया था। आसिफ अब चोट से उबर चुके हैं, लेकिन अख्तर पूरी तरह फिट नहीं हैं।

पाकिस्तानी टीम इस प्रकार है - शोएब मलिक (कप्तान), सलमान बट, इमरान नजीर, मोहम्मद हफीज, यासिर हमीद, मोहम्मद यूसुफ, शाहिद अफरीदी, फउद आलम, कामरान अकमल (विकेटकीपर), अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद सामी, उमर गुल, राव इफ्तिखार और नजफ शाह।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi