पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ऐसे पहले पाक खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईसीएल के साथ खेलने के करार पर हस्ताक्षर किए हैं।
इंजमाम के पिता पीर इंतजाम उल हक ने इस बात की पुष्टि की कि उनके बेटे ने आईसीएल के साथ करार पर हस्ताक्षर किए हैं।
इंतजाम ने कहा कि अभी वह लंदन में है, जहाँ यॉर्कशायर के लिए काउंटी मैचों में हिस्सा ले रहा है, लेकिन मैं इस बात की पुष्टि करता हूँ कि उसने आईसीएल के साथ करार किया है। मेरी जब उससे आखिरी बातचीत हुई तो उसने मुझे यह बताया था।
इंजमाम पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईसीएल की ओर से करार की पेशकश हुई और उन्होंने लीग के साथ खेलने में रुचि दिखाई। उनका कहना है कि इससे उन्हें खेल से जुड़े रहने में मदद मिलेगी।