Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इमर्जिंग मीडिया का चैपल के साथ करार

Advertiesment
हमें फॉलो करें टीम इंडिया कोच ग्रेग चैपल इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल
मुंबई (भाषा) , मंगलवार, 4 मार्च 2008 (21:30 IST)
टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जयपुर टीम की स्वामी इमर्जिंग मीडिया ने अपनी सेवाओं के लिए नियुक्त किया है। चैपल को ट्वेंटी-20 प्रारूप के लिए नई प्रतिभा को तलाशने और फिर उनको निखारने का काम सौंपा जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान चैपल और राष्ट्रीय टीम के बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ रह चुके इयान फ्रेजर को 24 खिलाड़ियों का चयन करने का काम सौंपा जाएगा और फिर उन्हें जयपुर क्रिकेट स्टार अकादमी में निखारा जाएगा।

पिछले साल मार्च में विश्व कप में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन के बाद वह कोच के पद से हट गए थे। चैपल ने कहा कि वे इस नयी चुनौती पर ध्यान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा ट्वेंटी-20 के प्रवेश के बाद क्रिकेट की दुनिया में काफी बदलाव हुआ है। हम लोग 24 खिलाड़ियों का चयन करेंगे जिनका शिविर 21 मार्च से शुरू होगा और माह के अंत तक चलेगा।

चैपल ने कहा खिलाड़ी के कौशल के विकास के लिए सीधा सीधा कोई विज्ञान नहीं है। यह चुने गए खिलाड़ी पर निर्भर करेगा कि कैसे अपना विकास करता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi