भारत के बाएँ हाथ के गेंदबाज इरफान पठान ने आज टेस्ट क्रिकेट में 100वाँ विकेट लेने के साथ 100 विकेट और एक हजार रन का 'डबल' भी पूरा किया।
पठान ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के दौरान ब्रेट ली का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। वह टेस्ट मैचों में विकेटों का शतक पूरा करने वाले 16वें भारतीय गेंदबाज हैं।
पठान इससे पहले ही एक हजार टेस्ट रन पूरे कर चुके थे और इस तरह से 100 विकेट और 1000 रन का 'डबल' पूरा करने वाले दुनिया के 50वें और भारत के सातवें क्रिकेटर बने। अपना 28वाँ टेस्ट मैच खेल रहे पठान ने 1032 रन बनाए हैं।
वह उन कुछेक क्रिकेटरों में शामिल हो गए हैं जिन्हें टेस्ट और वनडे दोनों में 'डबल' बनाने का श्रेय हासिल है। पठान ने एकदिवसीय मैचों में 127 विकेट लेने के अलावा 1137 रन भी बनाए हैं।
पठान से पहले जिन भारतीय क्रिकेटरों को यह अनोखा डबल पूरा करने का श्रेय हासिल है उनमें वीनू मांकड़, कपिल देव, रवि शास्त्री, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ और हरभजनसिंह शामिल हैं।
जहाँ तक तेज गेंदबाजों का सवाल है तो पठान 100 विकेट तक पहुँचने वाले पाँचवें भारतीय गेंदबाज हैं। कपिल करसन घावरी जवागल श्रीनाथ और जहीर खान उनसे पहले इस मुकाम तक पहुँचे।
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 100 या इससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज इस प्रकार हैं- अनिल कुंबले (604 विकेट), कपिल देव (434), बिशनसिंह बेदी (266), हरभजनसिंह (256), भगवत चंद्रशेखर (242), जवागल श्रीनाथ (236), ईरापल्ली प्रसन्ना (189), जहीर खान (170), वीनू मांकड़ (162), एस. वेंकटराघवन (156), रवि शास्त्री (151), सुभाष गुप्ते (149), दिलीप दोषी (114), करसन घावरी (109), शिवलाल यादव (102) और इरफान पठान (100)।