Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक मैच के लिए 2 करोड़ डॉलर

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक मैच के लिए 2 करोड़ डॉलर
मेलबोर्न (भाषा) , सोमवार, 25 फ़रवरी 2008 (19:17 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग से प्रतिस्पर्धा करने की चाहत रखने वाले टेक्सॉस के अरबपति एलन स्टैनफोर्ड ने अगले साल वेस्टइंडीज में एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के क्रिकेटरों के सामने 2 करोड़ डॉलर की पेशकश की है।

वह ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश क्रिकेटरों को एक ऑल स्टार टीम के खिलाफ खेलने के लिए लुभा रहे हैं, जिसमें विजेता को कुल दो करोड़ अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार मिलेगा।

स्टैनफोर्ड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड या भारत के खिलाड़ियों के पास यहां कैरेबियाई सरजमीं पर खेलने और लाखों डॉलर कमाने का मौका है। मुझे लगता है शायद ऐसा होगा।

'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' के अनुसार उन्होंने कहा कि अभी यह शुरुआत है लेकिन मुझे लगता है कि अगले साल यह हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल उसके क्रिकेटरों के लिए इसी तरह के आमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था।

स्टैनफोर्ड ने पिछले साल सितंबर में ट्वेंटी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सामने वेस्टइंडीज में खेलने का प्रस्ताव रखा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi