Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया करेगा बादशाहत कायम:पोंटिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया
मेलबोर्न (भाषा) , गुरुवार, 29 जनवरी 2009 (22:32 IST)
महान खिलाड़ी लांस आर्मस्ट्रांग और रोजर फेडरर के शानदार खेल जज्बे से प्रेरणा लेते हुए क्रिकेट कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों की वापसी और युवाओं के अनुभव से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम फिर से अपनी बादशाहत कायम करेगी।

पोंटिंग ने पिछले कुछ महीनों को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए कठिन दौर करार किया क्योंकि इस दौरान उन्हें भारत के हाथों टेस्ट श्रृंखला में हार मिली और फिर उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी सरजमीं पर टेस्ट और वनडे श्रृंखला गँवा दी।

उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी भी अच्छा कर रही है और हमारे कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी चोट से उबरते हुए वापसी कर रहे हैं। मुझे दृढ़ विश्वास है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना दबदबा फिर कायम करेगी। युवा खिलाड़ियों से थोड़ा अनुभव और सीनियर खिलाड़ियों जैसे उपकप्तान माइकल क्लार्क के टीम में वापसी करने से हमें काफी मदद मिलेगी।

पोंटिंग ने कहा यह निश्चित रूप से काफी मुश्किल महीने रहे हैं। हमने भारत में टेस्ट श्रृंखला गँवाई और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी सरजमीं पर टेस्ट और वनडे दोनों श्रृंखलाओं में हार का सामना करना पड़ा।

पोंटिंग ने कहा लेकिन जब मैं विश्व के खेलों पर नजर दौड़ाता हूँ तो मुझे भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के कई प्रेरणादायी संकेत मिलते हैं, जिससे मुझे संतोष मिलता है कि हम जल्द ही विजेता सूची में दोबारा शामिल हो जाएँगे।

उन्होंने कहा कि आर्मस्ट्रांग और फेडरर की वापसी ऐसी घटनाएँ हैं जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पर लागू होती हैं, जो खिलाड़ियों के संन्यास और अहम खिलाड़ियों की चोटों से काफी बुरी तरह आहत हुई है।

पोंटिंग ने आस्ट्रेलियन में अपने कॉलम में लिखा जब हम एडिलेड में थे तो लांस आर्मस्ट्रांग ऑस्ट्रेलिया के रेसिंग टूर पर थे। वह संन्यास के तीन साल बाद वापसी कर रहे थे। कोई भी इस बात से असहमत नहीं हो सकता कि यह 37 वर्षीय एक महान खिलाड़ी हैं। उनके टूर डि फ्रांस के खिताब की उपलब्धियाँ काबिलेतारीफ हैं। उनकी वापसी एक बड़ी खबर है।

उन्होंने कहा कि यही रोजर फेडरर के साथ हुआ है। वह 2008 में जूझ रहे थे और नंबर एक का खिताब भी गँवा बैठे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शानदार वापसी की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi