पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे टेस्ट में शिकस्त के दौरान नियमित विकेटकीपर कामरान अकमल के लचर प्रदर्शन के बाद विकेट कीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को ऑस्ट्रेलिया जाने को कहा।
अकमल ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चार कैच छोड़े और एक रन आउट का मौका भी गँवाया।
उन्होंने दानिश कनेरिया की गेंद पर माइक हसी का कैच तीन बार छोड़ा, जिन्होंने शतकीय पारी खेली। वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में भी विफल रहे। (भाषा)