Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया ने की संभावितों की घोषणा

Advertiesment
हमें फॉलो करें ट्‍वंटी-20 विश्व कप क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
सिडनी (वार्ता) , सोमवार, 2 जुलाई 2007 (19:35 IST)
ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने सितम्बर में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले पहले ट्‍वंटी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए आज 30 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता एंड्रयू हिलडिच ने कहा कि हमने ट्वंटी-20 विश्व कप के लिए अपने 30 संभावित खिलाड़ियों को खासकर इस विश्वास के साथ चुना है कि ऑस्ट्रेलिया खेल के इस नए प्रारुप में भी एक शक्ति बनने जा रहा है।

कैरेबियाई विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया की झोली में डालने वाले कई प्रतिभावान युवा खिलाड़ी इस सूची में शामिल है। यह सूची इस महीने के मध्य तक 15 खिलाड़ियों तक सिमट जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के संभावित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं - रिकी पोंटिंग (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट, जार्ज बेली, नाथन ब्रेकन, लुके बटरवोर्थ, स्टुअर्ट क्लार्क, माइकल क्लार्क, डैन कुलेन, ब्रेंडन ड्रयू, ब्राड हैडिन, शेन हारवुड, मैथ्यू ैडन, बेन हिलफेनहास, ब्रेड हाज, ब्रेड हाग, जेम्स होप्स, डेविड हसी, माइक हसी, फिल जैक्स, मिशेल जानसन, ब्रेट ली, एंड्रयू मैकडोनाल्ड, एशले नोफक, मारकर नार्थ, लुके रोंची, एंड्रयू साइमंड्स, शान टैट, एडम वोग्स, शेन वाटसन और कैमरोन व्हाइट।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi