Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से विजयी

हसी बंधुओं ने खेली साहसिक पारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से विजयी
एडीलेड (वेबदुनिया न्यूज) , मंगलवार, 10 फ़रवरी 2009 (18:13 IST)
हसबंधुओं (माइहसनाबाद 75 डेविहसी 79) बेहतरीपारियोमदऑस्ट्रेलियमंगलवान्यूजीलैंखिलाचौथवनडमैच 6 विकेजीतकपाँवनडमैचोसिरीमें 2-2 बराबरलीअंतिवनडे 13 फरवरब्रिसबेमेखेलजाएगा

ND
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 244 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 48.2 ओवर में 4 विकेट खोकर ही 247 रन बना लिए। माइक हसी ने विजयी छक्का लगाया। उनके साथ फर्ग्युसन 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले सुबह न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोस टेलर के 76 और एमजे गुपटिल के 45 रनों की मदद से मेहमान टीम 50 ओवरों में 244 रन बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल जॉनसन ने 51 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि होप्स के हिस्से में 2 विकेट आए।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। माइकल क्लार्क 14 और रिकी पोंटिंग 15 रन ही बना सके। ब्रेड हैडिन 43 रनों के निजी स्कोर पर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया 25 ओवर के भीतर 101 रन पर तीन विकेट गँवा चुका था, लेकिन इसके बाद हसी बंधुओं ने कीवी गेंदबाजों का साहस के साथ सामना किया और वे स्कोर को 45वें ओवर में 216 तक ले गए।

इसी स्कोर पर ओ ब्रायन ने डेविड हसी को 79 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद माइक हसी ने मोर्चा संभाले रखा और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से बाहर आए।

इस तरह पाँच मैचों की यह सिरीज बेहद रोचक हो गई है। न्यूजीलैंड ने पहले दोनों वनडे जीतकर तहलका मचा दिया था, लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दोनों वनडे जीतकर वापसी की। अब 13 फरवरी को ब्रिसबेन में होने वाला अंतिम एकदिवसीय मैच बेहद निर्णायक हो गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi