Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओरम पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें न्यूजीलैंड
आकलैंड (भाषा) , गुरुवार, 12 मार्च 2009 (16:11 IST)
न्यूजीलैंड के चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ 18 मार्च से हैमिल्टन में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए चोटिल ऑलराउंडर जैकब ओरम को टीम में शामिल नहीं किया है जिसमें ब्रेंट आर्नेल नए चेहरे के रूप में शामिल हैं।

ओरम चोटों से जूझ रहे हैं और उनका मानना है कि वे पहले टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं। अब तक 31 टेस्ट मैच में पाँच शतक लगाने और 60 विकेट लेने वाले ओरम की जगह जेम्स फेंकलिन लेंगे।

ओरम भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला खेल रहे हैं लेकिन पिंडली की माँपेशियों में खिंचाव से उबरकर वापसी करने वाला यह ऑलराउंडर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।

न्यूजीलैंड क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष ग्लेन टर्नर ने कहा 'वे अब पहले से बेहतर हैं लेकिन जैकब को लगता है कि वे पाँच दिवसीय मैचों के लिए अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं।'

टर्नर ने कहा कि ओरम इसके बजाय प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलेंगे और श्रृंखला के बाद के टेस्ट मैचों में उनके नाम पर विचार किया जा सकता है। दूसरा टेस्ट मैच नेपियर में 26 मार्च से जबकि तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच तीन अप्रैल से वेलिंगटन में खेला जाएगा।

नई गेंद के गेंदबाज क्रिस मार्टिन ने भी चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi