Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कामरान के ससुर ने हैदर के खिलाफ किया मुकदमा

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान
कराची , मंगलवार, 26 अप्रैल 2011 (15:44 IST)
लंदन में पांच महीने छिपने के बाद पाकिस्तान लौटने वाले विकेटकीपर जुल्करनैन हैदर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। क्रिकेटर कामरान अकमल के ससुर ने हैदर के खिलाफ 10 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। गौरतलब है कि हैदर ने सोमवार को स्वदेश लौटने पर एक टीवी चैनल पर दावा किया था कि कामरान के ससुर सट्टेबाज हैं और वह मैच फिक्सिंग में शामिल हैं।

कामरान के ससुर के वकील बदरूजमां ने कहा कि हैदर के घर पर सोमवार शाम को मानहानि नोटिस भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मुवक्किल प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं और वह इस तरह के आरोपों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हैदर को अब या तो अपने आरोपों को साबित करने के लिए सबूत पेश करने होंगे या सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ेगी, वरना वह कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।’’

अधिवक्ता ने कहा कि उनके मुवक्किल ने पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर पर 10 करोड़ रुपए का मानहानि मुकदमा दायर किया है। इससे पहले कामरान ने भी हैदर को चेताते हुए कहा कि वह या तो सबूत पेश करें वरना कानूनी कार्रवाई झेलें। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi