फिटनेस समस्या के कारण मोहाली में दूसरे टेस्ट से बाहर रहे भारतीय कप्तान अनिल कुंबले को तीसरे टेस्ट के दौरान मैथ्यू हैडन का कैच लपकने की कोशिश में चोट लग गई, जिससे उनका आगे खेलना संदिग्ध हो गया है।
अमित मिश्रा की गेंद पर शॉर्ट मिड विकेट में हैडन का कैच लेने की नाकाम कोशिश में कुंबले के बाएँ हाथ की सबसे छोटी अँगुली में चोट लगी।
भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर जीएस वालिया ने बताया कि कुंबले की अँगुली में आधे इंच का कट है और उन्हें जाँच के लिए तुरंत अपोलो अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि कुंबले के आगे खेलने के बारे में शाम तक फैसला हो पाएगा। इस बीच उनकी जगह एस. बद्रीनाथ खेल रहे हैं, जबकि महेंद्रसिंह धोनी कप्तानी कर रहे हैं।