नियमित कप्तान एंड्रयू स्ट्रास को विश्राम दिए जाने के कारण सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक बांग्लादेश के अगले महीने के दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम की अगुआई करेंगे।
इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने स्ट्रास के अलावा तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी विश्राम देने का फैसला किया है। इंग्लैंड इस दौरे में दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा। इसके अलावा वह दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच की ट्वेंटी-20 श्रृंखला में भाग लेगा, जिसमें पॉल कॉलिंगवुड कप्तानी करेंगे।
यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज अजमल शहजाद और केंट के ऑफ स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल दोनों टीमों में शामिल नए चेहरे हैं। हैंपशायर के सलामी बल्लेबाज माइकल कार्बेरी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। बांग्लादेश दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार हैं -
टेस्ट टीम : एलिस्टेयर कुक (कप्तान), स्टुअर्ट ब्रॉड, माइकल कार्बेरी, पॉल कॉलिंगवुड, स्टीवन डेविस, ग्राहम ओनियन्स, केविन पीटरसन, लियाम प्लंकेट, मैट प्रायर, अजमल शहजाद, रेयान साइडबाटम, ग्रीम स्वान, जेम्स ट्रेडवेल, जोनाथन ट्राट और ल्यूक राइट।
एकदिवसीय टीम : एलिस्टेयर कुक (कप्तान), टिम ब्रेसनन, स्टुअर्ट ब्रॉड, पॉल कॉलिंगवुड, जो डेनली, इयोन मोर्गन, मैट प्रायर, केविन पीटरसन, लियाम प्लंकेट, रेयान साइडबाटम, अजमल शहजाद, ग्रीम स्वान, जेम्स ट्रेडवेल, जोनाथन ट्राट और ल्यूक राइट। (भाषा)