Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्लार्क पर फैसला अगले दो दिन में

हमें फॉलो करें क्लार्क पर फैसला अगले दो दिन में
नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 26 अक्टूबर 2008 (19:48 IST)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क के भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के बारे में अगले दो दिन तक उनकी फिटनेस के आकलन के बाद ही फैसला करेगी।

स्टुअर्ट क्लार्क कोहनी की चोट के कारण मोहाली टेस्ट में नहीं खेल पाये थे। उन्होंने नेट्स पर लंबे समय तक गेंदबाजी की लेकिन उनके खेलने को लेकर अब भी असंमजस की स्थिति बनी हुई। यदि नहीं खेल पाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को फिर पीटर सिडल को लेकर ही उतरना होगा, जिन्होंने मोहाली में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज हैडन से जब क्लार्क की फिटनेस के बारे में पूछा गया उन्होंने कहा उसने आज पूरी क्षमता से गेंदबाजी की लेकिन उनकी फिटनेस पर अगले दो दिन नजर रखी जाएगी और उसके बाद ही उनके खेलने को लेकर फैसला किया जाएगा।

इस तेज गेंदबाज को पूरी तरह फिट न होने की दशा में स्वदेश भेजने पर विचार किया जा रहा है लेकिन क्लार्क खुद को फिट साबित करने के लिए बेताब हैं। उन्होंने 'ऑस्ट्रेलियन वीकेंड' से कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मैं फिट हो जाऊँगा। जहाँ तक स्वदेश लौटने का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा।

क्लार्क ने आज रिकी पोंटिंग मैथ्यू हैडन और माइकल क्लार्क को लगातार गेंदबाजी की। यहाँ तक कि जब ब्रेट ली और मिशेल ॉनसन ने अभ्यास बंद कर दिया, तब भी वह गेंदबाजी करते रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi