Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खराब क्षेत्ररक्षण हार का कारण-मलिक

Advertiesment
हमें फॉलो करें खराब क्षेत्ररक्षण हार का कारण-मलिक
गुवाहाटी (वार्ता) , मंगलवार, 6 नवंबर 2007 (11:35 IST)
पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने सोमवार को भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाँच विकेट की पराजय की जिम्मेदारी खराब क्षेत्ररक्षण पर डालते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने कैच टपकाकर मैच भारत की झोली में डाल दिया।

मलिक ने मैच के बाद कहा कि हम कैच टपकाने की वजह से ही मैच हारे। यदि वे कैच ले लिए जाते तो इस मैदान पर 239 रन के स्कोर का बचाव किया जा सकता था।

ये कैच छोड़ना ही मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। गौरतलब है कि शोएब अख्तर के शुरुआती तूफानी स्पेल में उनकी लगातार दो गेंदों पर गौतम गंभीर के कैच विकेटकीपर कामरान अकमल और स्लिप में खड़े मोहम्मद यूनुस के हाथों के पास से निकले थे।

गंभीर ने इन जीवनदान का फायदा उठाते हुए 44 रन बनाए और सौरव गांगुली (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करके मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ दिया।

मलिक ने कहा कि यदि शुरुआत में ये कैच लपक लिए जाते तो भारतीय पारी शुरू से ही दबाव में आ जाती, क्योंकि भारत सचिन तेंडुलकर को 14 रन के टीम स्कोर तक गँवा चुका था।

उन्होंने कहा कि मोहाली में होने वाले अगले मैच में हमारी कोशिश रहेगी कि क्षेत्ररक्षण में इस तरह की गलतियाँ न दोहराई जाएँ और मिले मौकों का फायदा उठाया जाए।

मलिक ने कहा कि टीम को मोहाली में बेहतर प्रदर्शन करना होगा, ताकि वे सिरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर सकें वरना उस मैच को हारने के बाद टीम के लिए फिर श्रृंखला में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi