sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गंभीर की अनुपस्थिति बड़ा आघात:धोनी

विजय करेंगे पारी का आगाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें नागपुर टेस्ट
नागपुर (भाषा) , बुधवार, 5 नवंबर 2008 (22:14 IST)
भारतीय टीम गौतम गंभीर की जगह अंतिम क्षणों में शामिल किये गए तमिलनाडु के युवा एम. विजय के टेस्ट आगाज के लिए तैयार हैं क्योंकि फॉर्म में चल रहे दिल्ली का बल्लेबाज आईसीसी प्रतिबंध के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे श्रृंखला के चौथे और अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाएगा।

दिल्ली में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट में अनिल कुंबले ने संन्यास लेने के फैसले के बाद महेंद्रसिंह धोनी को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है। कप्तान धोनी ने कहा मुझे आज सुबह ही पता चला कि गंभीर नहीं खेलेंगे। उनकी जगह अब विजय खेलेंगे और पारी का आगाज करेंगे।

धोनी ने कहा कि टीम को श्रृंखला में एक शतक और दोहरा शतक जड़कर शीर्ष स्कोर बनाने वाले गंभीर की कमी निश्चित रूप से खलेगी लेकिन उन्हें परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा यह एक गहरा आघात है क्योंकि गंभीर फॉर्म में है और अच्छी शुरुआत सचमुच मायने रखती है और हम इससे हम बड़ा स्कोर बना सकते हैं। गंभीर पर लगा प्रतिबंध दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन अब एम. विजय उनकी जगह हैं। वह इस मैच में आगाज करें या फिर 10 मैच बाद, यह मायने नहीं रखता क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का दबाव हमेशा एक-सा ही रहता है।

यह पूछे जाने कि तमिलनाडु के विजय को चुनने का क्या कारण था? धोनी ने कहा कि वह चयन मामलों में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा था और उन्हें मुकाबले के बीच से ही टीम में शामिल किया गया।

धोनी ने कहा ‍कि मैं चयन मामलों पर टिप्पणी नहीं कर सकता। मैंने उन्हें चैलेंजर श्रृंखला में खेलते हुए देखा है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट (पहले दो सत्र में प्रत्येक में 600 रन से ज्यादा बनाए हैं) में अच्छा प्रदर्शन किया है। अब वह पारी का आगाज करेंगे, लेकिन योजना में बदलाव भी हो सकता है।

राहुल द्रविड़ फ्लू के कारण आज ट्रेनिंग सत्र में नहीं आ पाए लेकिन धोनी ने कहा कि यह पूर्व कप्तान कल खेलने के लिए फिट होगा। धोनी ने कहा कि टीम पर श्रृंखला के निर्णायक मैच से पहले कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है क्योंकि टीम 1-0 से बढ़त बनाए हुए है।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि हमने पूरी श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया है। महत्वपूर्ण यह है कि हम बेसिक्स के अनुसार ही खेलें और वही चीजें करें, जो अभी तक करते आए हैं। यह मैच अहम है लेकिन हम पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है। हमें अपनी क्षमता के मुताबिक खेलने की जरूरत है।

धोनी ने कहा कि जहीर खान और इशांत शर्मा की तेज गेंदबाजी जोड़ी को श्रृंखला के शुरुआती हिस्से में मिली स्विंग अभी तक टीम के श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन में काफी अहम रही है।

उन्होंने कहा जब नई गेंद तेज गेंदबाजों के लिए मददगार नहीं होती तो वापसी के लिए रिवर्स स्विंग अहम है और इससे मैच पर असर पड़ता है। यह श्रृंखला के शुरू से काफी महत्वपूर्ण रही है। हमने गेंद से लगातार रिवर्स स्विंग हासिल करना जारी रखा है। दिल्ली में यह इतना ज्यादा नहीं हो पाया क्योंकि विकेट और आउटफील्ड पर कुछ घास थी।

जामथा में विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम की नई पिच के बारे में भारतीय टीम के कप्तान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह आम भारतीय पिच की तरह है।

उन्होंने कहा यह आम भारतीय विकेट की तरह है जिस पर कोई घास नहीं है। तेज गेंदबाजों के लिए यह मददगार नहीं होगा लेकिन इसमें गेंद के रिवर्स स्विंग का अच्छा मौका है। उम्मीद है कि यह टूटेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi