गवर्निंग काउंसिल लेगी मोदी पर फैसला
नई दिल्ली , मंगलवार, 20 अप्रैल 2010 (15:24 IST)
ललित मोदी को लेकर अंतिम फैसला आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की 26 अप्रैल को होने वाली बैठक में लिया जाएगा। बीसीसीआई इस मामले में सीधे दखल नहीं देगी। यह बात बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और आईसीसी के उपाध्यक्ष शरद पवार ने यहाँ बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष शशांक मनोहर के साथ करीब दो घंटे की मुलाकात के बाद कही। संवाददाताओं से चर्चा में पवार ने कहा कि क्रिकेट के हितों की रक्षा की जाएगी। वे मोदी के इस्तीफे को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से बचते दिखे। उन्होंने कहा इस मामले में मेरी निजी राय का कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने कहा जो भी फैसला होगा, वह आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों की सहमति से लिया जाएगा। काउंसिल ही कोई भी अंतिम निर्णय लेगी। पवार ने कहा बोर्ड अध्यक्ष ने मुझे आईपीएल के मौजूदा घटनाक्रम, खिलाड़ी और उसकी कार्यप्रणाली से जुड़ी हर जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि आईपीएल की कोच्चि फ्रेंचाइजी से जुड़ी जानकारी का खुलासा सोशल नेटवर्किंग साइट 'ट्विटर' पर करने के बाद से बीसीसीआई ललित मोदी से नाराज है। बोर्ड अध्यक्ष शशांक मनोहर इस मामले में मोदी को फटकार भी लगा चुके हैं। बाद में कोच्चि टीम विवाद से पूर्व विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर और उनकी करीबी दोस्त सुनंदा पुष्कर का नाम जुड़ गया। थरूर को तो इसमें अपनी कुर्सी की कुर्बानी भी देना पड़ी। इस दौरान आयकर विभाग ने मोदी पर शिकंजा कस दिया। आईपीएल के दफ्तर पर छापे डाले गए। विभाग ने लीग से आठों फ्रेंचाइजी के लेन-देन का ब्योरा माँगा। इसी बीच प्रवर्तन निदेशालय और सीबीडीटी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स) ने भी आईपीएल पर नजरें टेड़ी कर दी। निदेशालय ने बीसीसीआई से बोली प्रक्रिया, फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों की जानकारी और अन्य वित्तीय मसलों को लेकर दस सवालों का एक नोटिस थमा दिया। इन्हीं चीजों ने मोदी की मुश्किलें बढ़ा दीं। सरकार ने आईपीएल के खिलाफ जाँच कराने का ऐलान कर दिया तो बीसीसीआई मोदी को लेकर 'बैकफुट' पर आ गया। (वेबदुनिया न्यूज)