इंडियन प्रीमियर लीग की कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जॉन बुकानन को लगता है कि फ्रेंचाइजी के कप्तान सौरव गांगुली की उम्र नहीं बल्कि अंतरात्मा की आवाज ही उन्हें अपना कार्यकाल जारी रखने में मदद करेगी।
पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली इंडियन प्रीमियर लीग में जब कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई करेंगे तो वह उम्र के 37 के पड़ाव में होंगे।
बुकानन ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जारी रखने का फैसला सिर्फ गांगुली का ही होगा। सौरव अपने बारे में बेहतर फैसला कर सकते है।
उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप 37 या 27 वर्ष के हो। यह सिर्फ आपकी अंतरात्मा की आवाज पर निर्भर करता है कि आप सचमुच उसी जज्बे के साथ खेल सकते हो या नहीं।