Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुलाबी गेंद से खेला जाएगा क्रिकेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्रिकेट
बेंगलुरु , शुक्रवार, 17 सितम्बर 2010 (12:06 IST)
क्रिकेट में लाल गेंद के बाद सफेद गेंद का इस्तेमाल तो काफी पहले ही शुरू हो गया था लेकिन अब गुलाबी गेंद भी भारतीय मैदानों पर खिलाड़ियों को छकाते हुए नजर आएगी।

वैसे तो इंग्लैंड में तीन-चार वर्षों से कुछ घरेलू मैचों में गुलाबी रंग की गेंद का इस्तेमाल होता रहा है लेकिन भारत में इसका उपयोग अब तक नहीं हो रहा था। मगर आईपीएल की तर्ज पर खेले जाने कर्नाटक प्रीमियर लीग में इस गेंद का इस्तेमाल शुरू हो गया है।

कर्नाटक क्रिकेट संघ के मानद सचिव ब्रजेश पटेल ने बताया कि केपीएल के दौरान इस्तेमाल के लिए इंगलैंड से गुलाबी रंग की ड्यूक गेंद मँगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी इस गेंद के इस्तेमाल पर हामी भर दी है।

आईसीसी केपीएल को इस सिलसिले में पहले ही मंजूरी दे चुका है। दरअसल आईसीसी भी वनडे और टवेंटी-20 मैचों के दौरान इस्तेमाल होने वाली सफेद गेंद की जगह गुलाबी अथवा नारंगी रंग की गेद को आजमाना चाहता है। इसी क्रम में उसने केपीएल को गुलाबी गेंद के इस्तेमाल की इजाजत दी है।

पटेल ने कहा कि वनडे मैचों के दौरान 50 ओवर की पारी के अंतिम चरण में सफेद गेंद को देखने में बल्लेबाजों और क्षेत्ररक्षकों को अक्सर समस्या आती रहती है। मैदान पर मिट्टी और घास से रगडते रहने के कारण सफेद गेंद जल्द ही बदरंग हो जाती है। इसी समस्या को दूर करने के लिए गुलाबी गेंद को आजमाया जा रहा है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi