ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी आईपीएल के चौथे सत्र के लिए किंग्स इलेवन पंजाब टीम के गेंदबाजी कोच होंगे। गिलेस्पी जिम्बाब्वे की घरेलू टीम मिडवेस्ट रिनोस के मुख्य कोच भी हैं।
गिलेस्पी ने कहा- पंजाब के कोच माइकल बेवन और एडम गिलक्रिस्ट कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मेरी माइकल से बात हुई और वे मेरे टीम के साथ जुड़ने से खुश हैं। हमारी आसान रणनीति है, वहाँ जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलें और मैं उन्हें यहाँ मदद करने आया हूँ। गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट खेले हैं और उनके नाम 259 विकेट दर्ज हैं।
उन्होंने कहा- ऐसे मौके रोज नहीं आते और मैं इस मौके को अच्छी तरह भुनाना चाहता हूँ। बेवन चाहते थे कि उनके युवा गेंदबाजों को कोई सलाह दे और मैंने इसे स्वीकार कर लिया। यह बेहद रोमांचक अनुभव रहेगा। (एजेंसी)