sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जीत के लिए करना होगी मेहनत-ईशांत

Advertiesment
हमें फॉलो करें ईशांत शर्मा
वेलिंगटन (वार्ता) , रविवार, 5 अप्रैल 2009 (10:26 IST)
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत होने के बावजूद भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने मेजबान टीम को पूरी तरह खारिज करने से इनकार किया है।

ईशांत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद यहाँ कहा कि भारत को इस मैच में जीत के लिए अभी लंबा सफर तय करना है।

उन्होंने कहा मौजूदा स्थिति में टेस्ट जीतने की हमारी काफी अच्छी संभावनाएँ हैं, लेकिन यह खेल बड़ा अनिश्चितता वाला है। हम न्यूजीलैंड को अभी से खारिज नहीं कर सकते। उन्होंने नेपियर टेस्ट में भारत की जोरदार वापसी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने हमें पहली पारी में सस्ते में निपटा दिया था, लेकिन दूसरी पारी में ऐसा नहीं कर पाए। यह एक ऐसा खेल है, जिसमें कुछ भी हो सकता है। हम अपनी तरफ से बस सौ फीसदी योगदान दे सकते हैं।

उन्होंने अपने साथी तेज गेंदबाज जहीर खान की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि चोट से उबरने के बाद से ही वे बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। मुझसे अधिक अनुभवी होने के कारण मैं उनकी गेंदबाजी के बारे में तो अधिक कुछ कह नहीं सकता, लेकिन यह जरूर कहूँगा कि उन्होंने टीम के लिए बेहतरीन काम किया है और मेरी भी बहुत मदद की है।

लंबे कद के इस 20 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि जहीर हालात के हिसाब से अपनी गेंदबाजी को ढाल लेते हैं और हमें भी इसके बारे में बताते रहते हैं। जब भी हम गलतियाँ करते हैं तो वे हमें उसे दूर करने की सलाह देते हैं।

ईशांत ने विकेट के पीछे सर्वाधिक छह कैच का भारतीय रिकॉर्ड बनाने वाले कप्तान महेंद्रसिंह धोनी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है। वे अपनी कैचिंग से अधिक खुश नहीं रहते हैं, लेकिन उनका मानना है कि जब गेंदबाज अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं तो क्षेत्ररक्षकों को भी उनका साथ देना चाहिए।

ईशांत ने धोनी की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि वे किसी भी स्थिति में हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते रहते हैं, हमेशा खुशमिजाज और सामान्य बने रहते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi