sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

झूलन को सैंकड़े की उम्मीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें झूलन गोस्वामी भारतीय महिला क्रिकेटर
दुबई (भाषा) , मंगलवार, 29 अप्रैल 2008 (22:14 IST)
महिला क्रिकेट में सौ विकेट पूरे करने की दहलीज पर पहुँची भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कहा कि आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने के बाद मिली लोकप्रियता का वह पूरा लुत्फ उठा रही है।

झूलन को 100 का आँकड़ा छूने के लिए सिर्फ चार विकेट की जरूरत है। वह अगले सप्ताह पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप मैचों के दौरान इसे पूरा कर लेगी।

गोस्वामी ने कहा कि मुझसे काफी अपेक्षाएँ हैं। भारत में लोगों की नजरें मेरे खेल पर रहती है और वे हर मैच में मुझे पाँच विकेट लेते देखना चाहते हैं जो आसान नहीं है। मैं अपने खेल का मजा लेने के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हूँ।

उन्होंने कहा मैं सिनेमा देखने जाती हूँ तो लोग कहते हैं कि अरे यह झूलन गोस्वामी है, जिसे आईसीसी पुरस्कार मिला है। यह सुनकर अच्छा लगता है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ और मेरी पहचान पहली बार क्रिकेट के कारण बनी हैं। उन्होंने कहा कि भारत में महिला खिलाड़ियों को भी पहचान मिलने लगी है जो अच्छी बात है।

एशिया कप के बारे में गोस्वामी ने कहा कि यह चौथा खिताब जीतने का सुनहरा मौका है। हम यह टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं। पिछले साल के चार देशों के टूर्नामेंट के बाद यह पहला टूर्नामेंट है। हम विश्वकप के लिए कदम दर कदम रणनीति बनाएँगे। उन्होंने कहा कि यह अच्छा टूर्नामेंट है, जिससे कुछ खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन का आत्मविश्वास मिलेगा।

गोस्वामी ने यह भी कहा कि एशिया कप आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मार्च 2009 में होने वाले आईसीसी महिला विश्वकप की तैयारी के लिए यह अहम साबित होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi