Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीम इंडिया को हराने में संतुष्टि-हैडन

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैथ्यू हैडन मैन इन ब्ल्यू
मेलबोर्न (भाषा) , मंगलवार, 23 अक्टूबर 2007 (16:46 IST)
मैथ्यू हैडन को भारतीय दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में मैच जिताने वाली पारी और आक्रामक शॉट खेलने में सबसे अधिक आनंद आता है और ऑस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज का कहना है कि मैन इन ब्ल्यू को हराने से मिलने वाली संतुष्टि की बराबरी कोई चीज नहीं कर सकती।

भारत को हाल ही में एक दिवसीय श्रृंखला में 4-2 से शिकस्त देकर स्वदेश लौटे हैडन ने कहा कि पहले उन्हें इंग्लैंड की टीम के खिलाफ रन बनाने में सबसे अधिक मजा आता था, लेकिन यह जगह अब भारत ने ले ली है।

हैडन ने इस एक दिवसीय श्रृंखला में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी।

'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' ने उनके हवाले से लिखा है मुझे लगता है कि हराने के लिए भारत मेरी सबसे पसंदीदा टीम है। उन्होंने कई मायनों में इंग्लैंड से नंबर एक की वरीयता लगभग छीन ली है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी टीम है जो एकदम से काफी ऊपर जाती है और फिर नीचे भी आ जाती है।

हैडन ने कहा कि जब 70 हजार दर्शकों के बीच आप पिन के गिरने की आवाज भी सुन लें तो यह समझने में देर नहीं लगती कि टीम का मनोबल गिरा हुआ है। यह बहुत अच्छी स्थिति होती है और आपको पता रहता है कि आपने उन्हें हरा दिया है।

इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि हमारा लक्ष्य होता है कि हम अच्छा क्रिकेट खेलकर उनके दर्शकों को अधिक से अधिक शांत रखने का प्रयास करें। यह निजी चीज नहीं है।

अपने कॅरियर के बारे में हैडन ने कहा कि उन्होंने इसके एक-एक पल का पूरा लुत्फ उठाया है और इस समय वे संन्यास के बारे में सोचने के भी मूड में नहीं हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi