Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीम इंडिया तुमने हमारा शर्म से सिर झुका दिया

-वेबदुनिया डेस्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत ऑस्ट्रेलिया
, शनिवार, 28 जनवरी 2012 (17:31 IST)
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ये तुमने क्या किया? जब तुमने वर्ल्डकप जीत तो देशवासियों ने तुम्हें सिर पर बैठाया, तुम्हारी नजर उतारी और तुम्हारी लंबी उम्र की दुआएं मांगी। तुम पर हमारा विश्वास इतना बढ़ गया कि हम मानकर बैठ गए कि हमारी टीम दुनिया में कहीं भी किसी भी टीम को हरा सकती है, लेकिन हम न जानते थे कि जो टीम घरेलू मैदानों पर हमें खुशियां दे रही है, वही टीम विदेशी जमीं पर हमारा नाम डुबो देगी।

और हार भी कैसी पहले इंग्लैंड के हाथों 0-4 और अब ऑस्ट्रेलिया की सबसे कमजोर माने जाने वाली टीम ने भारतीय टीम का वो हाल किया जो हम क्रिकेट प्रेमियों ने सपने में भी नहीं सोचा था। तुम कैसे विदेश में लगातार आठ टेस्ट हार सकते हो, तुम कैसे हमारे अरमानों पर पानी फेर सकते हो।

टीम इंडिया, तुमने हमारा मान घटाया है, हम देशवासियों ने तुम्हारी पूजा की, लेकिन तुमने हमारा सिर शर्म से झुका दिया। बताओं एमएस धोनी तुमने ऐसा क्यों किया, बताओ राहुल द्रविड़, बताओ जहीर खान। ईशांत तुम्हें भी जवाब देना होगा। गंभीर तुम चुप क्यों हो?

सचिन तेंडुलकर तुम तो क्रिकेट के भगवान हो, लेकिन तुम्हारे रहते टीम का ऐसा क्यों हो गया? तुमने अपने महाशतक की चाह में टीम को क्यों डुबो दिया? क्या तुम्हें स्वदेश में लोगों की भावनाओं का कोई ख्याल नहीं? क्या तुम वही सचिन हो, जिसे हमने सिर आंखों पर बैठाया, तुम्हारे खिलाफ बोलने वालों से झगड़ा किया? लेकिन तुमने हमारा विश्वास क्यों तोड़ा?

वीरेंद्र सहवाग, जिम्मेदार तुम भी कम नहीं हो। तुम पर जिम्मेदारी थी कि टीम को बेहतर शुरुआत देते, लेकिन ये तुमने क्या किया। हर बार अपना विकेट गंवाकर तुमने टीम को आफत में डाला। और सचिन सहवाग ही क्या टीम का हर खिलाड़ी जिम्मेदार है इस हार के लिए। टीम इंडिया तुमने हम देशवासियों का सिर शर्म से झुका दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi