किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने उम्मीद जताई कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले पॉल वल्थाटी टीम इंडिया में भी जगह बनाने में सफल होंगे।
गिलक्रिस्ट ने कहा कि पॉल के बारे में बहुत कुछ लिखा और कहा जा रहा है। वे असाधारण खेल का परिचय दे रहे हैं। पॉल के बारे में जिस चीज से मैं सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ हूँ वह है उनकी सधी हुई बल्लेबाजी जिस पर वे पूरा ध्यान केंद्रित किए हुए हैं।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शानदार पारी के बाद सुर्खियों में आए वल्थाटी तीन मैचों में एक शतक, एक अर्धशतक लगाकर कुल 28 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 201 रन बना चुके हैं। आईपीएल में 100.50 की औसत से खेल रहे वल्थाटी का स्ट्राइक रेट इस वक्त 173.27 है। (वार्ता)