भारतीय कप्तान विराट कोहली ने देश को दूसरा अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप दिलाने के बाद कहा कि खुद पर भरोसे और टीम प्रयास के कारण ही टीम यह सफलता हासिल करने में सफल रही।
भारत ने किनरारा ओवल में खेले गए तनावपूर्ण फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 12 रन से शिकस्त दी और जीत से प्रसन्न कोहली के पास इस उपलब्धि को जाहिर करने के लिए शब्द नहीं थे।
कोहली ने कहा मेरे पास इसे बयाँ करने के लिए शब्द नहीं है। मैं कुछ नहीं कह सकता। इतने लंबे समय बाद विश्व कप जीतना सचमुच शानदार है।
उन्होंने आईसीसी अध्यक्ष रे माली से विजेता ट्रॉफी लेने के बाद अपने साथियों के साथ जश्न मनाने के दौरान के कहा कि हमें खुद पर भरोसा था। हम एकजुट होकर खेले और हम जीत गए। मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं कह सकता।
सिद्धार्थ कौल ने अंतिम ओवर में जॉर्ज बार्नेस को आउट कर भारत को आठ साल बाद अंडर-19 विश्व कप दिलाया। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका की भी तारीफ की जिसने स्वप्निल फाइनर्लं में भारत को कड़ी चुनौती दी।
उन्होंने कहा मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी शानदार थे। उन्होंने अच्छा खेला। यह एक स्वप्निल फाइनल था जिसमें हम विजेता रहे। भारतीय कप्तान कोहली ने दक्षिण अफ्रीका को इस लक्ष्य को प्राप्त करने से रोकने का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया।
उन्होंने कहा गेंदबाजों ने शानदार काम किया। तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने एक दूसरे का पूरा साथ निभाया। हमारे बल्लेबाज एक बड़ा स्कोर नहीं बना पाए, लेकिन गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया और हमें जीत दिलाई। इस जीत का पूरा श्रेय गेंदबाजों को दिया जाना चाहिए।
जब कोहली से बीसीसीआई के प्रत्येक खिलाड़ी को 15 लाख रुपए दिए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा यह अच्छी खबर है। मैं एक होंडा सिविक खरीदना चाहता हूँ, इससे यह आसान हो जाएगा।
इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने सचिन तेंडुलकर के ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल्स में सफलता की कामना की थी। उन्होंने कहा हमने कामना की थी कि तेंडुलकर इस त्रिकोणीय श्रृंखला में देश को जीत दिलाएँ और उन्होंने भी आज हमारे जीतने की कामना की थी।
'मैन ऑफ द मैचऊ अजितेश अर्गल ने कहा कि गेंदबाजों ने बेसिक्स पर ध्यान रखते हुए सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की। उन्होंने पाँच ओवर में सात रन देकर दो विकेट चटकाए।
उन्होंने कहा हमने सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की और इसी पर ध्यान लगाया। हमेशा बल्लेबाज जीत नहीं दिला सकते। गेंदबाजों को भी अपनी भूमिका निभानी होती है।